#PagalpantiTrailer
फिल्म पागलपंती नाम ही पागलपंती है तो फिल्म में कितनी पागलपंती होने वाली है ये तो आप सोच सकते है उसके बाद इस फिल्म में जो भी होंगे वे पागलपंती तो करेंगे ही अब जब फिल्म ही पागलपंती है तो कॉमेडी तो भरपूर देखने को मिलेगी ऐसी कई साड़ी फ़िल्में हर साल रिलीज़ होती है जिसमे कुछ न कुछ अलगअलग तरह की कॉमेडी और मिर्च मसाला देखने को मिलता है लेकि दर्शक कुछ की कॉमेडी पर तो सीटिया बजती है तो कुछ में मक्खिया मारते है जैसे हाउसफुल सीरीज वेलकम ये ऐसी फिल्म है जिसमे आप लोगों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ देखने को मिलेगा ;लेकिन अभी बात है पागलपंती की की ये पागलपंती कैसी है कुछ दम भी है या नहीं पागलपंती में क्यूंकि पागलपंती भी अलग अलग तरह की होती है..